कपिलश फाउंडेशन द्वारा प्रकृति के सुरम्य वातावरण में 21–22 मई 2025 को “आनंदिता” कार्यक्रम का आयोजन नैनीताल के नोकुचियाताल में होगा। यह आयोजन स्वास्थ्य, संवाद और समर्पण का संगम होगा, जिसमें कई साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा प्रेमी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने बताया कि इस आयोजन में न सिर्फ साहित्यिक गतिविधियाँ होंगी साथ ही चार विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किये जायेंगे। जैसा कि सर्व विदित है कि कपिलश फाउंडेशन ने सितम्बर 2024 में विश्व के सबसे लम्बे समय तक चलने वाले कवि सम्मेलन का विश्व रिकॉर्ड लगातार 154 घंटे कवि सम्मेलन का आयोजन रॉयल लॉन गोला गोकर्णनाथ में कर स्थापित किया था।