— “साहित्य टुडे” विशेष संवाददाता, गोला गोकर्णनाथ
🌸 भूतभावन की कृपा से सजी चैती मेला की गौरवगाथा
भगवान भोलेनाथ की कृपा से पावन चैती मेले के समापन समारोह में गोला गोकर्णनाथ, जिसे श्रद्धाभाव से “छोटी काशी” भी कहा जाता है, एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना। नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ द्वारा प्रदत्त अति प्रतिष्ठित #गोला_गौरव 2025 से इस वर्ष स्वर्गीय कपिल देव खरे स्मृति विश्व रिकॉर्डधारी संस्था ‘कपिलश फाउंडेशन’ को अलंकृत किया गया। इस सम्मान को कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने प्राप्त किया।
🌿 कपिलश की संकल्पगाथा : समर्पण से सम्मान तक
यह प्रतिष्ठा कपिलश फाउंडेशन के अथक परिश्रम, समाजसेवा, सांस्कृतिक जागरूकता और रचनात्मक अभियानों के लिए प्रदान की गई। संस्था की संस्थापक लक्ष्मी खरे जी स्वास्थ्यगत कारणों से समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं, परंतु उनकी ओर से यह सम्मान नगर पालिका परिषद गोला के लोकप्रिय अध्यक्ष आदरणीय विजय शुक्ल ‘रिंकू शुक्ला’, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य माननीय अनूप गुप्ता, तथा उपजिलाधिकारी गोला श्री विनोद गुप्ता जी के करकमलों से कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने प्राप्त किया।
“विश्वास और निष्ठा के साथ जब कोई संस्था कार्य करती है, तो वह जनगौरव का प्रतीक बन जाती है।”
🎤 सुरों की शान : मंच पर अल्ताफ राजा की मौजूदगी
इस ऐतिहासिक अवसर पर मंच की शोभा बढ़ाई प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा जी ने। उनकी उपस्थिति ने समारोह को सुरमयी भावभूमि प्रदान की और दर्शकों के हर्षोल्लास को कई गुना बढ़ा दिया।
🙏 आभार और आश्वस्ति : संस्था के संरक्षकों को नमन
संस्था ने इस सम्मान को अपने सदस्यों के विश्वास, संरक्षकों के मार्गदर्शन, और जनसहभागिता का परिणाम माना है। कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे की ओर से संयोजकों, पदाधिकारियों, समर्पित सदस्यों और समाज के प्रत्येक सहयोगी को हार्दिक कृतज्ञता अर्पित की गई।
“हम उन सभी का आभार मानते हैं, जिन्होंने हर कठिन क्षण में हमारे साथ डटकर साथ निभाया।”
📜 “साहित्य टुडे” की टिप्पणी
कपिलश फाउंडेशन को गोला गौरव 2025 मिलना न केवल संस्था के लिए, बल्कि साहित्यिक-सांस्कृतिक चेतना के लिए भी प्रेरक घटना है। यह पुरस्कार उस समर्पण और निःस्वार्थ सेवा की पहचान है, जो सामाजिक संस्थाएँ नितांत श्रद्धा और साधना से करती हैं। छोटी काशी की भूमि पर ऐसे क्षणों की पुनरावृत्ति होती रहे — यही साहित्य टुडे की शुभकामना है।
📧 यदि आपके नगर में भी कोई संस्था अथवा व्यक्ति विशेष समाज, साहित्य या संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत हैं और उन्हें सम्मानित किया गया हो, तो हमें अवश्य सूचित करें।
Email: admin@sahityatoday.com#गोला_गौरव #KapilashFoundation #SahityaToday #समाचार #संस्कृति #सम्मान #गोला_गोकर्णनाथ #चैती_मेला